बोधगया/गया।
बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा 17 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। भीषण गर्मी और लू के बीच छात्र बिना किसी उचित व्यवस्था के धरना स्थल पर डटे हुए हैं। छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है और धरना स्थल पर मूलभूत सुविधाओं तक का प्रबंध नहीं किया गया है।

धरने में शामिल छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के हितों के बजाय अपने पदाधिकारियों के कमीशन के चक्कर में फंसा हुआ है। छात्रों का आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। इंकलाबी छात्र संगठन के संयोजक कमलेश यादव ने कहा कि जब तक छात्रों की मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना शांति और एकता के साथ जारी रहेगा।

छात्रों के आंदोलन को विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। इंकलाबी छात्र संगठन के दीपक कुमार दांगी ने सभी छात्रों और समाज के अन्य लोगों से अपील की है कि वे इस संघर्ष में साथ आएं और छात्रों के हक की आवाज को और बुलंद करें। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाए और शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट