दानापुर।

राजधानी पटना के दानापुर इलाके में रविवार को एक गर्ल्स हॉस्टल में बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा वर्षा कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब छात्रा ने सुबह अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला।

हॉस्टल स्टाफ के कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वर्षा का शव पंखे से लटका हुआ मिला।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्रा पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी, हालांकि आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोबाइल फोन और अन्य निजी सामानों की जांच की जा रही है।

घटना के बाद हॉस्टल में दहशत और शोक का माहौल है। साथी छात्राओं ने बताया कि वर्षा शांत स्वभाव की थी और सामान्य व्यवहार कर रही थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजन पटना पहुंच चुके हैं और पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव