
आरा (भोजपुर)।
भारतीय जनता पार्टी के आरा स्थित बामपाली कार्यालय में अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने की, जबकि मंच का संचालन जिला मंत्री ठाकुर दयाल राम ने किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री संतोष चंद्रवंशी ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व केंद्रीय मंत्री और चर्चित सांसद अनुराग ठाकुर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन, योगदान और संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा,
“1947 से 1990 तक कांग्रेस ने बाबा साहेब को कोई सम्मान नहीं दिया। जब तक भाजपा सरकार में नहीं आई, तब तक अंबेडकर जी को भारत रत्न तक नहीं मिला।”
अनुराग ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “अम्बेडकर जी के निधन के बाद दिल्ली में अंतिम संस्कार के लिए तक कांग्रेस सरकार ने ज़मीन नहीं दी। उनका पार्थिव शरीर मुंबई भेजा गया और यहां तक कि हवाई जहाज का किराया तक उनकी पत्नी को थमा दिया गया!”

इतना ही नहीं, ठाकुर ने कांग्रेस के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा,
“1952 में जब बाबा साहब चुनाव लड़ रहे थे, तब नेहरू जी ने उन्हें हराने के लिए खुद प्रचार किया और नारायण काजोलकर को सामने लाकर अंबेडकर जी के खिलाफ साजिश रची।”
ठाकुर ने नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि,
“2014 में जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तब अंबेडकर जी के पांच पवित्र स्थलों को तीर्थ स्थल का दर्जा देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई – मऊ, नागपुर की दीक्षा भूमि, मुंबई, लंदन और दिल्ली का वह स्थान जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।”
इस कार्यक्रम में भाजपा के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही। विधान पार्षद अनिल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, संतोष पाठक, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, तरारी विधायक विशाल पांडेय, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर, बिहार बुद्धिजीवी मंच के संयोजक उदय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, धनंजय तिवारी, मीडिया प्रभारी मिथिलेश पांडेय, वरिष्ठ कार्यकर्ता हरेंद्र पांडे, राजेंद्र तिवारी, महेश पासवान, गंगाधर पांडेय, बलराम सिंह, प्रहलाद राय, सूरजभान सिंह, कौशल यादव, मीरा यादव, मधु मिश्रा व सभी मंडल अध्यक्षों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी