
कोईलवर (भोजपुर)।
सोन नदी में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर भोजपुर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है।
बता दें कि बीती रात आठ बजे से लेकर डेढ़ बजे देर रात तक सदर डीएसपी 2 रंजीत कुमार सिंह, जिला खनन के सहायक निदेशक राजेश कुमार कुशवाहा एवं प्रभारी थानाध्यक्ष कोईलवर सुभाष कुमार मंडल अपने दलबल के साथ सोन नदी के कचरा फैक्ट्री, कमालूचक, सेमरा एवं सुरौंधा टापू आदि इलाके में मोटर बोट से सघन छापामारी अभियान चलाया। जहां सोन नदी में नाव से अवैध बालू खनन एवं परिवहन करने में संलिप्त 3 अवैध बालू लदे बड़ी नाव को एवं अवैध खनन करने वाले 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के विरुद्ध कोईलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी