आरा (भोजपुर)।
आरा नगर थाना की पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से पुलिस ने 24.25 ग्राम हिरोइन भी बरामद किया है। नगर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि गौसगंज मोहल्ला में स्थानीय निवासी श्याम बाबू माली पिता जयनारायण माली, मुफस्सिल थाना के पखरिया निवासी कमलेश माली पिता स्व० शिवदत्त माली और पखार निवासी विक्की माली पिता विश्वनाथ माली तीनों के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की पैकिंग किया जा रहा है। जहां फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों तस्करों को रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया वहीं उसके पास से 24.25 ग्राम हिरोइन बरामद किया।

रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी