फुलवारी शरीफ।
शिरोमणि वीर बाबा चौहरमल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को चितकोहरा, अम्बेडकर चौक से पारंपरिक शोभा यात्रा के साथ महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। बाबा की प्रतिमा पर श्रद्धालुओं व अतिथियों ने माल्यार्पण कर नमन किया। शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता का शानदार दृश्य देखने को मिला।

दोपहर तीन बजे निकली शोभा यात्रा में हाथी, ऊँट, घोड़े, ढोल-नगाड़े और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ हजारों लोगों की भागीदारी रही। यात्रा अम्बेडकर चौक से होकर चौहरमल नगर, फुलवारी शरीफ तक शांतिपूर्वक संपन्न हुई। युवाओं की तलवार व लाठी से किए गए हैरतअंगेज करतबों ने लोगों को आकर्षित किया, जबकि आमजन ने जगह-जगह फूल बरसाकर भव्य स्वागत किया।

समिति के अध्यक्ष और राजद नेता दिनेश पासवान ने बताया कि इस महोत्सव का आयोजन संयोजक धीरज कुमार बबलू की अगुवाई में किया गया है। उन्होंने कहा कि वीर चौहरमल सिर्फ बहुजन समाज ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। महोत्सव में दो रातों तक लोकगाथाओं पर आधारित रंगारंग नाट्य प्रस्तुतियाँ होंगी, जो सामाजिक चेतना और बहुजन शौर्य की गाथा को जीवंत करेंगी।

कार्यक्रम में रविन्द्र पासवान, शैलेन्द्र पासवान, महेश पासवान उर्फ लल्लु जी, सुभाष पासवान, मनोज कुमार रविदास, रामबाबू पासवान, शैलेश उर्फ गुड्डू पासवान, पिन्टू पासवान और राणा कौशल सहित कई प्रमुख लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजकों ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है ताकि बाबा चौहरमल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

पटना जिला राजद प्रवक्ता नीरज राय ने इस मौके पर कहा, “वीर चौहरमल बहुजन समाज की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। ऐसे आयोजनों से इतिहास की गौरवशाली विरासत नई पीढ़ी तक पहुंचती है। राजद हमेशा सामाजिक न्याय और समता के मूल्यों के साथ खड़ा रहा है और ऐसे आयोजनों को पूर्ण समर्थन देता है।”

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव