
आरा (भोजपुर)।
डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, मौलाबाग पुरानी पुलिस लाइन,आरा में महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई।विद्यालय के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चलचित्र पर माल्या अर्पण कर महात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा उसके बाद सभी शिक्षकों अतिथियों तथा छात्र-छात्राओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री को नमन किया। विद्यालय के अध्यक्ष सच्चिदानंद वर्मा ने महात्मा गांधी के कर्तव्यों को याद दिलाया तथा हिंसा परमो धर्म का नारा देकर भारत को आजाद दिलाने का जो तरीका महात्मा गांधी ने अपनाया वह सराहनीय था उन्होंने कहा कि हिंसा से सफलता नहीं मिलेगी समझौता से और अहिंसा से ही सफलता मिलेगी। निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने कहा कि आज के दिन दो महान व्यक्तियों का जन्म हुआ था जिन्होंने पूरे विश्व में अहिंसा और शांति का संदेश दिया ।महात्मा गांधी ने अहिंसा का संदेश दिया तो लाल बहादुर शास्त्री ने शांति और सद्भावना का संदेश देते हुए भारत को आजाद कराया।लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सात मील दूर एक छोटे से रेलवे टाउन, मुगलसराय में हुआ था। उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे।

जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। उनकी माँ अपने तीनों बच्चों के साथ अपने पिता के घर जाकर बस गईं।अंग्रेजों ने लगभग डेढ़ सौ वर्ष भारत पर राज किया लेकिन महात्मा गांधी ने ही कई तरह के सत्याग्रह कर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए ।गांधीजी के सादगी और सत्य के सिद्धांत आधार पर देश को आजाद कराया जा सकता है।उन्होंनेदिखाया कि विनम्रता, ईमानदारी और शांति पूर्ण तरीकों से महान परिवर्तन हासिल किया जा सकता है। सत्य के प्रति गांधी की प्रतिबद्धता या “सत्य” उनके द्वारा किए गए हर काम के केंद्र में थी। उन्होंने हमें सिखाया कि सत्य हमारे कार्यों का आधार होना चाहिए, चाहे वह बड़ा हो या छोटा। अंतिम में अंग्रेजों ने महात्मा गांधी के आगे घुटने टेक दिए और भारत छोड़ने का निर्णय लिया। वह सबके पिता तुल्य थे इसीलिए हम महात्मा गांधी को बापू कहते हैं। विद्यालय में बच्चों ने महात्मा गांधी पर नाटक प्रस्तुत किया भारत माता महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री का वेश-भूषा धारण कर उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी के कर्तव्य पर चलने से हमें कई कार्यो में सफलता मिल सकती है। भोजपुरी टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह सरकार तथा श्री डेकोर,महादेवा के प्रोपराइटर पंकज कुमार ने उन्हें गांधी जयंती पर महात्मा गांधी की स्मृति प्रदान की तथा आगामी 4 अक्टूबर 2024 को होने वाले आरा ग्रांड होटल में डांडिया नाइट का पास पूरे विद्यालय को आमंत्रित किया। मंच का संचालन शिक्षक अनीश कुमार तथा सानिया नाज ने नाटक की प्रस्तुती कराई। विद्यालय के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने प्रथम महात्मा गांधी बने शिवम कुमार द्वितीय भारत माता बनी शिवन्या कुमारी तथा तृतीय लाल बहादुर शास्त्री बने सत्यम कुमार को मेडल दिया गया । धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र शिक्षक गुंजन कुमार ने किया।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी