कोईलवर/आरा।
राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के जन्मदिवस को इस वर्ष विशेष रूप से समारोह पूर्वक मनाया गया। निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभियंत्रण, भोजपुर, मनोरंजन पांडेय के द्वारा विद्यालय में निर्मित योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कोईलवर,वीर बहादुर पाठक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोईलवर, श्रीभगवान साह की भी उपस्थिति रही। बिहार सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष से लेकर आज तक सरकारी योजनाओं के माध्यम से विद्यालयों में जितने भी विकास कार्य हुए हैं, उनका लोकार्पण किया गया। कोईलवर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक, उच्च माध्यमिक विद्यालय सकड्डी, प्लस टू विद्यालय बीरपुर, मध्य विद्यालय राजापुर में गांधी जयंती के अवसर पर सरकारी योजनाओं से निर्मित शौचालय,बोरिंग,कक्ष रिपेयरिंग, आईसीटी लैब, विद्यालय परिसर बोलिंग,बाउंड्री वाल, प्री फेब निर्मित कमरों का लोकार्पण किया गया।       

                                           
उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक में गांधी जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक, डीआरडीए, भोजपुर, आगत अतिथियों तथा विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं तनु, रिया, ज्योति, श्वेता के द्वारा स्वागत नृत्य, हमनी के स्कूल में राऊर अभिनंदन सत्कार…., किशन, प्रभात, प्रियंका, लक्ष्मी, रितु, संजना, मुस्कान के द्वारा गांधी जी का प्रिय प्रार्थना, रघुपति राघव राजाराम…,  देशभक्ति गीत, माटी पुकारे भाव नृत्य तथा दीपक, धीरज, लवकुश, बिटु, किशन के द्वारा स्वच्छता आधारित गीत, गाड़ी वाला आया, चल कचरा निकाल…. की शानदार प्रस्तुति की गई।निदेशक, डी. आर. डी.ए. भोजपुर, मनोरंजन पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय की स्वच्छ, सुन्दर व्यवस्था एवं बच्चों की प्रस्तुति को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह विद्यालय निजी विद्यालयों से कहीं बेहतर है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी कोईलवर, वीर बहादुर पाठक ने कहा कि इस विद्यालय को हम जिस हालत में छह वर्ष पहले देखा था। उससे बहुत बेहतर विद्यालय बन चुका है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोईलवर ने विद्यालय को हर क्षेत्र में विकास को देखते हुए विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों को मनोयोग से इसी तरह कार्य करते रहने के लिए संकल्पित रहने की बात कही। विद्यालय के प्रधानाध्यापक,डॉ. दया शंकर प्रसाद के द्वारा आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।विद्यालय के शिक्षक रोहित कुमार राहुल, अर्चना कुमारी, शालिनी, सुधा तिवारी के द्वारा महात्मा गॉंधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। मौके पर बीआरपी, राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी, लेखापल संजय कुमार, राजेश चौहान,आलोक कुमार, विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, सुमन कुमार, आंचल गोस्वामी, चंदन,शाहबाज़.कामरान, इंद्रजीत सुनील, विनीता कुमारी, उषा, रंजु नारायण, मोती प्रसाद,  रजिया  एवं विद्यार्थियों में रिया, आशा, अंजलि, सुषमा, धर्मवीर, कुणाल, सुधांशु शेखर, समीर सहित सैकड़ों छात्र- छात्राएं की उपस्थिति रही।


रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो अनिल कुमार त्रिपाठी