धमदाहा/पूर्णिया।

धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय स्थित कल्याणी सेवा सदन (बनमनखी रोड) एवं लाइव केयर हॉस्पिटल में सोमवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर आग से बचाव को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल के कर्मियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों, अग्निशमन यंत्रों के सही इस्तेमाल और आपातकालीन प्रतिक्रिया के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अग्नि सेवा केंद्र के प्रभारी उमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में किया गया।

उमाशंकर तिवारी ने बताया कि 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न संस्थानों में आग से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को सुरक्षित रहने और आग से निपटने के सही तरीकों की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण टीम में रमेश चंद्र पासवान, श्रीकांत कुमार, गौरव पंडित और रेशमा कुमारी शामिल थे। कार्यक्रम में अस्पताल प्रशासन और स्टाफ की सक्रिय भागीदारी देखी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार