पटना।

हाल ही में तेज आंधी और बारिश के कारण बिहार के कई जिलों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इसको लेकर ऊर्जा सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें साउथ व नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी, महाप्रबंधक और फील्ड स्तर के अभियंता वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। बैठक में तेजी से आपूर्ति बहाल करने के लिए एक इमरजेंसी रेस्टोरेशन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया।

ऊर्जा सचिव ने कहा कि प्रत्येक फीडर के लिए बहाली में लगने वाला औसत समय और आवश्यक कुशल जनशक्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एजेंसियों का चयन किया जाए। इसके लिए विस्तृत गाइडलाइंस जल्द ही मुख्यालय से जारी की जाएंगी। उन्होंने सभी निदेशकों को निर्देश दिए कि वे बहाली कार्यों की नियमित निगरानी करें। आपातकालीन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफॉर्मर, पोल और तार जैसे उपकरणों की पर्याप्त स्टॉकिंग करने की भी सलाह दी गई।

आकाशीय बिजली से प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पोल पर पॉलिमर इंसुलेटर लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसकी योजना सर्वेक्षण के बाद बनाई जाएगी। साथ ही, सभी उच्च क्षमता वाले पावर सबस्टेशनों के लिए शटडाउन की स्थिति में वैकल्पिक आपूर्ति स्रोत की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। फील्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र की कमजोर संरचनाओं की सूची तैयार कर आवश्यक सहयोग व लागत सहित परियोजना प्रस्ताव मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट