आरा (भोजपुर)।
राजस्व परिषद, बिहार पटना के अध्यक्ष के. के. पाठक ने भोजपुर जिले के जिला अभिलेखागार कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखागार में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर बल दिया तथा निर्देश दिए कि अतिरिक्त सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जाए, ताकि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्वच्छ, सुरक्षित और संरक्षित वातावरण में रखा जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि अभिलेखों की नियमित देखभाल की जानी चाहिए ताकि उनका दीर्घकालिक संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। स्कैनिंग कार्य में संलग्न एजेंसी को निर्देशित किया गया कि दस्तावेजों की स्कैनिंग के साथ-साथ मेटा डाटा एंट्री भी अनिवार्य रूप से की जाए। विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि प्रत्येक दस्तावेज में खाताधारी का नाम दर्ज हो, जिससे आम नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने दस्तावेज खोजने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि दस्तावेजों को श्रेणीबद्ध कर एक सुव्यवस्थित डिजिटल सूची तैयार की जाए, जिससे पारदर्शिता एवं सुगमता सुनिश्चित हो सके।

इस अवसर पर सफीना ए. एन. (अपर सदस्य, राजस्व परिषद), दया निधान पांडेय (अपर सदस्य, राजस्व परिषद), गिरिवर दयाल सिंह (सचिव, राजस्व परिषद), तनय सुल्तानिया (जिलाधिकारी), डॉ. अनुपमा सिंह (उप विकास आयुक्त), पटना प्रमंडल के आयुक्त के सचिव, अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी (अभिलेखागार) तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी