
मोकामा/पटना।
आगामी 12 अप्रैल को मोकामा के चाराडीह में आयोजित होने वाली बाबा चौहरमल जी की जयंती को लेकर तैयारियों का जायजा लेने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जमुई लोकसभा से सांसद एवं बिहार प्रभारी अरुण भारती, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी परशुराम पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, तथा लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पटना पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, अतिथियों के स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, और समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी नेताओं ने बाबा चौहरमल जी के योगदान को याद करते हुए समाज में सामाजिक समानता और भाईचारे को मजबूत करने के संकल्प को दोहराया।
जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता और एकता का प्रतीक बनेगा, और इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बाबा चौहरमल जी की जयंती हर साल धूमधाम से मनाई जाती है, और इस वर्ष भी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट