पटना।

कोलकाता  के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आयोजित कोलकाता कप यूथ लीड क्लाइंबिंग प्रतियोगिता 2025 में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है. स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के 13 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने फाइनल राउंड में जगह बनाई—जो कि प्रतियोगिता में किसी भी राज्य से सर्वाधिक है.हालांकि इस बार कोई खिलाड़ी पदक नहीं जीत सका लेकिन प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा. सलमान अली ने अपने कौशल और साहसिक प्रयासों से सभी का ध्यान आकर्षित किया. साथ में भविष्य की संभावनाओं को उजागर किया.

फाइनल में पहुंचने वाले बिहार के खिलाड़ी
सलमान अली, जूली कुमारी, प्रिया कुमारी, पिंकी कुमारी, विक्रम कुमार, ब्यूटी कुमारी, निशु कुमार, सोनाली कुमारी, तान्या कुमारी, माहि कुमारी, खुशी कुमारी, मनीष कुमार और प्राची कुमारी.वहीं टीम कप्तान संदीप कुमार, वर्षा कुमारी, रोशनी कुमारी और आकाश राम जैसे खिलाड़ी फाइनल में नहीं पहुंच पाए. टीम के कोच एवं स्पोर्ट क्लाइंबिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सैयद अबादुर रहमान ने कहा, “यह तो बस शुरुआत है. बिहार के युवाओं में जबरदस्त प्रतिभा है. नियमित अभ्यास, मार्गदर्शन और अवसरों के साथ हम आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जरूर लाएंगे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव