
बेंगलुरु।
5-6 अप्रैल 2025 को कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में बिहार के शिक्षक नेताओं को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (सेंट्रल ज़ोन) नुनुमणि सिंह, राष्ट्रीय अंकेक्षक सूर्य नारायण यादव, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जयराम शर्मा एवं प्रदेश सचिव आनंद मिश्रा को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल इन शिक्षकों की कार्यकुशलता और समर्पण का प्रतीक है, बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में बिहार के इन चारों शिक्षक नेताओं ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षा से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को राष्ट्रीय मंच पर उठाया।

प्रदेश अध्यक्ष जयराम शर्मा एवं उनकी टीम सदैव शिक्षकों के हित में सक्रिय रही है और उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि आज बिहार के शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। इनके सम्मान से प्रदेश भर के शिक्षकों में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट