पटना।

छठ पूजा की खुशियां मातम में बदल गई जब पुनपुन नदी में डूबने से 25 वर्षीय युवक रईस कुमार की मौत हो गई। मृतक रईस कुमार, पिता लीलू बिंद, ग्राम बेलदारी चक, थाना गौरीचक का निवासी था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के दौरान गुरुवार सुबह रईस कुमार पुनपुन नदी में स्नान करने गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे तुरंत नदी से बाहर निकाला और पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रईस कुमार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी गायत्री कुमारी और एक वर्षीय पुत्री लाडो कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। दुखद पहलू यह है कि उनकी पत्नी गर्भवती भी हैं, जिससे परिवार की पीड़ा और बढ़ गई है।

घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके। प्रशासन से मांग की जा रही है कि नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव