
बिहटा।
चैती छठ पर्व के पावन अवसर पर बिहटा के एयरफोर्स प्रांगण स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने संध्या में डूबते सूर्य और प्रातःकाल उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि यहां सच्चे मन से पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला बाल युवा केंद्र कोरहर के तत्वावधान में ‘निशुल्क चिकित्सा शिविर’ का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर परिषद बिहटा के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी रिंकू सिंह, रेफरल अस्पताल बिहटा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार, जे.पी. सेनानी वीरेंद्र प्रसाद सिंह एवं वार्ड पार्षद गोपाल जी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय अपने दल-बल के साथ मौजूद रहे, वहीं बिहटा एसडीआरएफ के जवानों की भी तैनाती की गई। मजिस्ट्रेट के रूप में कृषि अधिकारी सूर्य प्रसाद की उपस्थिति रही।
इस चिकित्सा शिविर में बिहटा रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों और ए.एन.एम. की टीम ने श्रद्धालुओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां वितरित कीं। नगर परिषद की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई।
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं को हुई परेशानी
जहां एक ओर श्रद्धालु चैती छठ पर्व को लेकर उत्साहित दिखे, वहीं दूसरी ओर तालाब में पानी की कमी और सफाई की अव्यवस्था से असंतोष भी नजर आया। साथ ही, सूर्य मंदिर तक पहुंचने के लिए सुगम मार्ग न होने के कारण व्रतियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
शिविर आयोजन में योगदान
‘निशुल्क चिकित्सा शिविर’ के सफल आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों और संगठनों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रमुख रूप से थाना प्रभारी राजकुमार पांडे, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य प्रसाद, कुमार विवेक (एस.आई., न्यू पुलिस लाइन पटना), सी.के. आजाद (एस.आई.), भाजपा नेता शंकर सिंह, पूर्व मुखिया सहदेव राय, जमादार उपेंद्र पांडे, संगीत कुमारी (ए.एन.एम.), वार्ड पार्षद रविंद्र राम, एसडीआरएफ पदाधिकारी, संस्था के रविंद्र गिरि, सुरेश ठाकुर, राम रेखा ठाकुर, सुरक्षा अधिकारी राम कृष्ण, पी.पी. सिंह, संतोष कुमार, समाजसेवी वीरेंद्र प्रसाद सिंह, राधेश्याम, सलोनी कुमारी, इकबाल माझी, त्रिभुवन ठाकुर, फुलेन्दु पासवान, रमेश गिरि, श्वेता कुमार, उज्ज्वल नगर परिषद बिहटा, मनीष सिंह, ज्योति कुमारी, मधु (ए.एन.एम.) आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार