
पटना।
नगर परिषद संपतचक, पटना के वार्ड संख्या-06, शाहपुर में शंकर जी के घर से मिलन नगर खटाल तक लगभग 1200 फीट लंबी सड़क का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया. इस सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में मिलन नगर के लोग काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम में है लोगों का स्वागत स्थानीय वार्ड पार्षद ममता देवी एवं उनके पति समाज सेवी अनिल कुमार यादव ने किया.
नगर परिषद संपतचक के मुख्य पार्षद अमित कुमार ने विधिवत शिलान्यास किया और कहा कि नगर परिषद संपतचक क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि सड़क, नाली, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं.
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ राय बंटू ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाले समय में नगर परिषद संपतचक में और भी विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे नागरिकों को एक बेहतर और सुविधाजनक जीवन मिल सके.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव