
बिहटा।
बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने बिहटा नगर पहुंचकर कानू हलवाई समाज के लोगों से मुलाकात की और आगामी 13 अप्रैल 2025 को पटना के मिलर स्कूल खेल मैदान में आयोजित ‘वंशी चाचा शहादत समारोह’ में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि यह समारोह स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वंशी चाचा की याद में आयोजित किया जा रहा है और इसे भव्य रूप से मनाने के लिए समाज के लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी आवश्यक है।
नगर के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में मंत्री केदार गुप्ता ने समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि संगठित समाज ही राजनीतिक और सामाजिक रूप से सशक्त बन सकता है। बैठक की अध्यक्षता उमेश कुमार गुप्ता ने की, जिन्होंने कानू हलवाई समाज के लोगों से समारोह में भारी संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह समारोह समाज के हक और अधिकारों की लड़ाई को एक नई दिशा देगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के प्रदेश संयोजक जितेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, उदय शंकर गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, अशर्फी लाल, भृगु गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार