बिहटा।

रामनवमी के पावन अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन को लेकर रविवार को श्रीराम जानकी मंदिर बिहटा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्रद्धालु भक्तों और आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में समाजसेवी कुश कुमार के नेतृत्व में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी 6 मार्च को रामनवमी के शुभ अवसर पर शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा।

शोभायात्रा का भव्य रूट और तैयारियां:
यह शोभायात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर राघोपुर तीनमुहानी, बिहटा चौराहा होते हुए पुनः जिनपुरा रोड से ठाकुरबाड़ी मंदिर तक निकलेगी। इस पावन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम की झांकी के दिव्य दर्शन प्राप्त होंगे। पूरे मार्ग को भव्य रूप से सजाया जाएगा, जिसमें तोरण द्वार, फूल-मालाओं और रंगीन रोशनी से वातावरण भक्तिमय बनाया जाएगा।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था:
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रसाद एवं जल सेवा की विशेष व्यवस्था की जाएगी। शहर के विभिन्न स्थानों पर जलपान केंद्र बनाए जाएंगे, जहां भक्तगण प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी, ताकि शोभायात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।

नगरवासियों से सहयोग की अपील:
समिति के पदाधिकारियों ने नगरवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस धार्मिक आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य बनाएँ। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया कि वे शोभायात्रा के मार्ग में स्वागत द्वार एवं पुष्पवर्षा की व्यवस्था करें, जिससे माहौल में भक्तिमय ऊर्जा का संचार हो सके।

बैठक में शामिल गणमान्य व्यक्ति:
इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के पूर्व पटना जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, समाजसेवी कुश कुमार, विकास सिंह, मनीष सिंह, सोनू सिंह, लव कुमार, दीपू कुमार, राकेश कुमार, रौशन कुमार, बिपुल कुमार, अमरनाथ सहित दर्जनों समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर शोभायात्रा को ऐतिहासिक और यादगार बनाने का संकल्प लिया।

रामनवमी के शुभ अवसर पर होने वाले इस दिव्य आयोजन के लिए नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालु अभी से तैयारियों में जुट गए हैं और पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण बनने लगा है।

ब्यूरो रिपोर्ट