
बिहटा/पटना।
पटना जिले के बिहटा में एक विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली। यह घटना बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर गाँव की है, जहां एक विवाहिता ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान राघोपुर निवासी मो. जावेद आलम की 22 वर्षीय पत्नी फरहाना खातून के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है। वहीं, पटना एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुँचकर साक्ष्य एकत्र कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, फरहाना खातून बिहटा के सदीसोपुर की रहने वाली थी और दो वर्ष पूर्व राघोपुर निवासी मो. जावेद आलम से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद मृतका की एक 14 माह की बच्ची भी है। परिजनों के अनुसार, वह काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। शनिवार को अचानक उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
मृतका के पति मोहम्मद जावेद आलम ने बताया कि वह बिहटा में दुकान चलाते हैं। जब उन्हें घर के लोगों से सूचना मिली, तो वे घर पहुंचे और देखा कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है।

इस घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय ने बताया कि राघोपुर गाँव में एक विवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस और पटना एफएसएल की टीम मौके पर पहुँची। शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि, मृतका के परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन इसके पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार