पटना।

गौरीचक थाना के जनकपुर में हुए भीषण अग्निकांड में जहां दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए थे. इस हादसे में चार झोपड़ियां जलकर राख हो गईं थी जिससे प्रभावित परिवारों के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया था. घटना के बाद प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित परिवारों को आपदा राहत राशि उपलब्ध कराई.नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने घटना के महज दो दिनों के भीतर राहत राशि वितरित करने को लेकर प्रशासन की तत्परता की सराहना की.
बुधवार को जनकपुर में मृतक के परिवार के घर पहुंचे
संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार, संपतचक के अंचल पदाधिकारी अमित कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सरकार के द्वारा आपदा में मिलने वाले राहत का राशि मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. घायलों के परिवारों को 12-12 हजार रुपये का चेक सौंपा गया.चार झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं, जिनके प्रभावित परिवारों को आठ आठ हजार रुपये की सहायता दी गई. इससे पहले भी प्रशासन की ओर से राहत राशि प्रदान की गई थी.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव