पटना।

पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में रोबोटिक सर्जरी की आधिकारिक शुरुआत हुई, जिससे बिहार में चिकित्सा क्षेत्र में नए युग की शुरुआत मानी जा रही है.इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डायरेक्टर जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अहमद अब्दुल हई, पारस हेल्थ के ग्रुप सीओओ विनीत अग्रवाल और ज़ोनल डायरेक्टर अनिल कुमार सहित कई प्रमुख चिकित्सक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अब पारस एचएमआरआई में यूरोलॉजी, गायनेकोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और जनरल सर्जरी जैसी जटिल प्रक्रियाएं रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी के जरिए अधिक सटीकता और कम जोखिम के साथ की जाएंगी। इससे मरीजों को कम दर्द, तेजी से रिकवरी और न्यूनतम जटिलताओं का लाभ मिलेगा।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार में अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक का आना ऐतिहासिक कदम है, जिससे राज्यवासियों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने पारस अस्पताल को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

डॉ. अहमद अब्दुल हई ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी बिहार के मरीजों के लिए वरदान साबित होगी। वहीं, विनीत अग्रवाल ने कहा कि यह तकनीक डॉक्टरों को बेहतर सर्जरी और मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाला इलाज प्रदान करेगी। अनिल कुमार ने इसे आधुनिक चिकित्सा सेवाओं की ओर एक बड़ा कदम बताया।

इस अवसर पर वल्र्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शारिक नजीर सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक, एनसीसी छात्र और बड़ी संख्या में डॉक्टर उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव