फुलवारी शरीफ।

नगर के खोजा इमली, कन्हैया नगर, पूर्णेन्दु नगर, सकेत विहार, एकता नगर, करौडी चकरानीपुर ब्रह्मपुर  और आसपास के  इलाके के लोगों को रोज़ाना एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हर सुबह  खोजा इमली के नजदीक पाल होटल के सामने, सड़क पर सैकड़ों गाय-भैंसों को खड़ा कर दूध निकाला जाता है, जिससे यातायात बाधित होता है और आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

स्थानीय लोगों का कहना है की सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक सड़क पर यह अव्यवस्था बनी रहती है. इस दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों, नौकरी-पेशा लोगों और आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जाम लगने से लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते, वहीं वाहन चालकों और मवेशी पालकों के बीच आए दिन झगड़े भी हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि नगर परिषद, प्रशासन या जिम्मेदार पदाधिकारी इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. यहां से कई सरकारी गाड़ियां और प्रभावशाली लोगों के वाहन गुजरते हैं, लेकिन अब तक किसी ने इस समस्या के समाधान के लिए पहल नहीं की है.स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पाल होटल की मिठाइयों के लिए ही यहां दूध निकाला जाता है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. कई बार इस पर आपत्ति जताई गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और सड़क पर मवेशियों को खड़ा कर दूध निकालने की इस प्रक्रिया को रोका जाए. यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता को मजबूरन विरोध प्रदर्शन करना पड़ सकता है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव