पटना।

भारतीय ग्रामीण खेत मजदूर सभा (खैग्रामस) और मनरेगा मजदूर सभा के राज्यव्यापी आह्वान पर संपतचक व फुलवारी शरीफ में प्रखंड मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन हुए. फुलवारी शरीफ प्रखंड मुख्यालय पर भी भाकपा (माले) विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में धरना हुआ. वक्ताओं ने भुसौला पोखर में बसे परिवारों की बेदखली रोकने, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना पोर्टल चालू करने और वास-आवास की गारंटी सुनिश्चित की जाए,पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर सभी पात्र व्यक्तियों के जॉब कार्ड बनाए जाएं,जॉब कार्ड निर्माण में बिचौलियों की लूट पर रोक लगाई जाए,मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपये की अनुदान राशि मार्च तक लागू की जाए,आवास योजना में धांधली रोकने की मांग की.इस धरना प्रदर्शन में कामरेड गोपाल रविदास (भाकपा माले विधायक)कामरेड शरीफा मांझी,गुरुदेव दास (भाकपा माले प्रखंड सचिव),साधु शरण प्रसाद, देवी लाल पासवान, ललीन पासवान,मंटु साह,मो. सफिक,भाई अनील कुमार, चंद्रवंसी,भोला चौधरी,रामकुमार राम,सुनीता देवी,शामिल थे और विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी.

वहीं संपतचक में प्रदर्शनकारियों ने अंचल कार्यालय तक मार्च कर सभा की, जिसमें भूमिहीनों को बासगीत पर्चा, 5 डिसमिल जमीन, और उजाड़ने पर रोक की मांग उठाई गई.
प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की कि इन मांगों को लेकर 24 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.
संपतचक में हुए प्रदर्शन में मुख्य रूप से रामा अवतार दास (खैग्रामस सचिव,राम सिंगर पासवान (मनरेगा सचिव,धनराज पासवान,केवल राम (निर्माण मजदूर सभा,सुधीर पासवान,राम पुकार,सरोज दास,चंदेश्वर मांझी ,धनपत दास,सुरेश सिंह,सुरेश चंद्र ठाकुर,सत्यानंद कुमार (भाकपा माले प्रखंड सचिव) भाकपा माले प्रखंड कार्यालय सचिव सुरेश सिंह शामिल रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव