फुलवारी शरीफ/पटना।

मंगलवार को अनीसाबाद स्थित रामलखन सिंह यादव कॉलेज में शिक्षकों और कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया। यह प्रदर्शन वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर किया गया, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षकों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को आवाज़ दी।

प्रदर्शन में ये शिक्षक रहे शामिल:
विरोध प्रदर्शन में प्रो. अशोक यादव, प्रो. अवधेश कुमार, प्रो. अनिल कुमार, प्रो. उस्मानी, प्रो. बी.डी. यादव, प्रो. अवधेश प्रसाद, प्रो. आर.एन. उपाध्याय, प्रो. एस.एस. जोसेफ, डॉ. कुमारी सुंदरम, प्रो. मीना कुमारी, रामजी राय, राम ईश्वर और बिद्या प्रसाद सहित कई शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

शिक्षकों की प्रमुख मांगें:
1. वेतनमान तय किया जाए – वित्त रहित शिक्षकों के लिए वेतनमान निर्धारित किया जाए।

2. बकाया अनुदान का भुगतान – शिक्षकों को लंबित अनुदान का एकमुश्त भुगतान किया जाए।

3. वेतनमान की व्यवस्था – वित्त रहित शिक्षकों और कर्मचारियों को नियमित वेतनमान मिले।

4. कॉपी मूल्यांकन दर में बढ़ोतरी – उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की दरें बढ़ाई जाएं और लंबित भुगतान शीघ्र किए जाएं।

5. अनुदान की जगह वेतनमान – अनुदान प्रणाली को खत्म कर सभी शिक्षकों को वेतनमान दिया जाए।



राज्यव्यापी विरोध का एलान:
संघ के अध्यक्ष रामविनेश्वर सिंह, शंभू कुमार सिंह और जयनारायण सिंह ने बताया कि अगर सरकार ने मांगों को नहीं माना, तो 28 मार्च को राज्यव्यापी पुतला दहन किया जाएगा। शिक्षकों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जायज़ मांगों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो आगे और बड़े आंदोलन किए जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट