आरा (भोजपुर)।

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें 21 मार्च को होने वाले भोजपुरी महोत्सव और 22 मार्च को बिहार दिवस को भव्य रूप से मनाने की रूपरेखा तय की गई।

यह पहली बार है जब जिले में भोजपुरी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जो भोजपुरी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक होगा। यह आयोजन वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान में संपन्न होगा। भोजपुरी दिवस के तहत कवि सम्मेलन, पारंपरिक नृत्य-संगीत, और भोजपुरी क्षेत्र से जुड़े विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे।

22 मार्च को बिहार दिवस का शुभारंभ स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी से होगा। सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों के लिए चित्रांकन, पेंटिंग, निबंध, मेहंदी और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। संध्या को दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें छात्र-छात्राएं और कलाकार मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. अनुपमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी