एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल, रेलवे-फ्लाइट किराए में रियायत समेत कई मुद्दों को संसद में उठाने की मांग

पटना।

वकील समाज के हितों और सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) लीगल सेल ने राज्यसभा सांसद एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा को पत्र लिखा है। भाजयुमो लीगल सेल के प्रदेश सह-संयोजक रजनीश कुमार तिवारी ने यह पत्र लिखते हुए मांग की है कि संसद के मौजूदा सत्र में वकीलों से जुड़ी अहम समस्याओं को उठाया जाए।

पत्र में प्रमुख रूप से एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल 2021 को जल्द लागू करने, वकीलों को रेलवे टिकट किराए में रियायत देने, कोर्ट टाइम के दौरान टोल प्लाजा पर टोल टैक्स से छूट देने और फ्लाइट किराए में एनरोल्ड वकीलों को रियायत देने जैसी मांगें रखी गई हैं।

रजनीश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि देशभर में वकीलों के खिलाफ हमलों, धमकियों और हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे अधिवक्ता समाज में असुरक्षा की भावना बनी हुई है। इस स्थिति को देखते हुए वकीलों के लिए सुरक्षा कानून लागू करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “मैं स्वयं अधिवक्ता हूं और इस पेशे से जुड़े लोगों की परेशानियों को भली-भांति समझता हूं। सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।”

इस संबंध में सांसद मनन मिश्रा ने पत्र प्राप्त होने की पुष्टि की है और फोन पर आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे। फिलहाल वे दिल्ली में संसद सत्र की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं और उपयुक्त अवसर पर यह मामला सदन में रखा जाएगा।

वकीलों की इस मांग पर अब सरकार का क्या रुख होगा, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन इस पहल से अधिवक्ता समाज को निश्चित रूप से उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट