72 घंटे के भीतर दो पुलिसकर्मियों की हत्या!

पटना।
बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 72 घंटे के अंदर राज्य में दो पुलिसवालों की हत्या कर दी गई है। ताजा मामला मुंगेर जिले का है, जहां दो गुटों के बीच झगड़ा सुलझाने पहुंचे सहायक अवर निरीक्षक (ASI) संतोष कुमार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संतोष कुमार ने इलाज के दौरान पटना में दम तोड़ दिया।

कैसे हुआ हमला?
शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर में दो गुटों के बीच विवाद हुआ। झगड़े की सूचना पर ASI संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन स्थिति संभालने के दौरान कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल हालत में उन्हें पहले मुंगेर सदर अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई।

मुख्य आरोपी समेत 5 गिरफ्तार:
मुंगेर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रणवीर कुमार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी अपने घरों से फरार हो गए थे, लेकिन छापेमारी कर उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

अररिया में भी ASI की हत्या:
इससे पहले बुधवार को अररिया जिले में तैनात ASI राजीव कुमार मल्ल की भी हत्या कर दी गई थी। वह एक अपराधी को पकड़ने के लिए गए थे, लेकिन वहां ग्रामीणों के साथ झड़प हो गई। इस दौरान धक्का-मुक्की में ASI राजीव कुमार जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। इस मामले में भी पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

लगातार हो रहे हमलों से दहशत में पुलिस महकमा:
पिछले तीन दिनों में दो पुलिसकर्मियों की हत्या से राज्य का पुलिस महकमा सकते में है। पुलिसकर्मियों पर लगातार हो रहे हमलों से कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की जांच में कई वरिष्ठ अधिकारी जुटे हुए हैं, और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट