
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर जिले में अपराधियों का दुस्साहस चरम पर है। शनिवार को हुए पुलिस एनकाउंटर के महज कुछ घंटों बाद ही, अपराधियों ने आरा शहर में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।
नगर थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में सोमवार को दो बाइक पर सवार छह हथियारबंद लुटेरों ने तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में धावा बोल दिया। ग्राहक बनकर पहुंचे इन अपराधियों ने अचानक हथियार निकालकर कर्मचारियों को बंधक बनाया और बड़ी मात्रा में ज्वेलरी लूट ली। लूटपाट के बाद वे जाते-जाते शोरूम की सुरक्षा में तैनात गार्ड का हथियार भी ले उड़े।

पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती:
चौंकाने वाली बात यह है कि लुटेरों ने इस वारदात को उस नगर थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर अंजाम दिया, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन लूटे गए आभूषणों और नकदी की सही कीमत अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
एसपी राज ने एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस वारदात ने एक बार फिर भोजपुर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी