
फुलवारीशरीफ में जद (यू) पूर्व विधायक ने किया पठन-पाठन सामग्री वितरण
फुलवारीशरीफ।
देश की पहली महिला शिक्षिका और समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उनके अभूतपूर्व योगदान को नमन किया गया।
इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधायक एवं राज्य महादलित आयोग के पूर्व सदस्य अरुण मांझी ने “मिशन नौनिहाल सम्मान” संगठन के तहत समाज के उपेक्षित एवं गरीब वर्ग के बच्चों के बीच निःशुल्क पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया। उन्होंने इस मौके पर शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा—
“शिक्षा को हथियार बनाओ, अपनी नैया खुद पार लगाओ।”
जन्नत-ए-शिफा (सभागार), इशोपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले द्वारा शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका संघर्ष वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहेगा।
सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों की भागीदारी
इस आयोजन में वार्ड पार्षद 25 सहजाद हुसैनी, जदयू नेता तनवीर आलम, संजय कुमार, भवानी सिंह, मोहम्मद सोनू, मोहम्मद रियाज, रज़िया खातुन, नाजिया खातुन समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने सावित्रीबाई फुले के शिक्षा एवं सामाजिक सुधार के प्रति योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
