आरा(भोजपुर)।

सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली बाजार से काफी कम कीमत पर उपलब्ध जेनरिक दवाओं के प्रति जागरूकता एवं विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से संपूर्ण भारत में जन औषधि दिवस मनाया गया। इस दौरान दाम कम दवाई उत्तम के थीम पर मिल रोड़ नवादा आरा स्थित जन औषधि केंद्र पर जन औषधि उत्सव धूमधाम से मनाया गया। केंद्र को गुब्बारे से सजाया गया था। केंद्र संचालक सुधांशु शेखर मिश्रा ने बताया कि ब्रांडेड दवाइयां महंगी होती है क्योंकि उन दवा कंपनियों का रिसर्च एवं मार्केटिंग खर्च शामिल रहता है जबकि जेनरिक दवाइयां हैं उनमें दवा कंपनियों का सिर्फ बनाने का खर्च शामिल होता है।

बता दें कि जन औषधि की दवाईयां WHO के द्वारा तय की गई मानक के आधार पर बनाईं जाती है तथा बनने के बाद NABL के लैब पर हर बैच की जांच की जाती है। इसके बाद ही यह दवा जन औषधि केन्द्र पर भेजी जाती है। इस अवसर पर अनिल कुमार पाण्डेय, कृष्णा पाण्डेय, उषा मिश्रा सहित काफी संख्या ग्राहक एवं मोहल्ले वासी आदि उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी