धमदाहा, पूर्णिया।

रविवार को धमदाहा थाना में होली और रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने संयुक्त रूप से की।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के सख्त निर्देश हैं कि होली में डीजे और अश्लील गाने पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। यदि कोई व्यक्ति डीजे पर अश्लील भोजपुरी गाने बजाते हुए पकड़ा जाता है, तो डीजे को जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

बैठक में उपस्थित जिला परिषद सदस्य नौशाद आलम, समाजसेवी वसीम कमाली, और राजेश कुमार दास ने कहा कि होली को सदैव सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है। यह पर्व आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है, जिसमें सभी लोग द्वेष भावना को भुलाकर एक-दूसरे को रंग, अबीर और गुलाल लगाते हैं तथा साथ बैठकर भोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने सिखाया है—”बुरा ना मानो होली है”, और इसी परंपरा को निभाते हुए हमें होली खेलनी चाहिए।

अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक संदीप गोल्डी ने कहा कि होली में अश्लील गानों, डीजे और शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने सभी से अपील की कि भाईचारे और सद्भावना के साथ रंग-अबीर खेलें, ताकि हमारी सामाजिक परंपरा, सभ्यता और संस्कृति जीवंत बनी रहे।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार, अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, थानाध्यक्ष सह अंचल पुलिस निरीक्षक सरोज कुमार, मीरन शाह, मोहम्मद सज्जादुल, अरुण कुमार चौधरी, नवीन कुमार सिंह, मनीष कुमार महतो सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार