फुलवारी शरीफ।

पटना के संपतचक नगर परिषद के एकतापुरम में “मिशन नौनिहाल सम्मान” के तहत दलित-महादलित बच्चों संग होली मनाई गई. समाजसेवी सुखदेव बाबू की पहल से सैकड़ों बच्चों ने रंग, उल्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया. आयोजन ने समाज में भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया.सभी ने एकजुटता के साथ स्वादिष्ट और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया और होली के रंगों में रंगकर त्योहार को अविस्मरणीय बना दिया.
      कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि मिशन नौनिहाल सम्मान के संस्थापक और यूनिसेफ के स्थायी सहयोगी सदस्य, वयोवृद्ध समाजसेवी सुखदेव सिंह, विशिष्ट अतिथियों में राज्य महादलित आयोग, बिहार के सदस्य और पूर्व विधायक अरुण मांझी, पुलवामा (जम्मू) आतंकवादी हमले में शहीद सैनिक मसौढ़ी (पटना) निवासी संजय कुमार सिन्हा की धर्मपत्नी शकुंतला देवी, वार्ड पार्षद नीतू कुमारी, अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक हरीजी, स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार तप्पु, रॉकी मुखिया, जितेंद्र पाठक, मुकेश कुमार, मुकुल कुमार, सुबिन कुमार, प्रेमचंद सिंह, अभिषेक सिंह, फुचेंन्दर प्रसाद, मनीष गुप्ता, सुजीत झा, सतीश सिंह मुन्ना, ई0 नीतीश कुमार, मोटा भाई, बिजय सिंह, बिनेश पासवान, दयानंद ठाकुर, संतोष ठाकुर, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी सहित अन्य ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाया।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव