
पटना।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना ने महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति सतर्क करना और समय पर जांच के लिए प्रेरित करना है।
इस मौके पर ज़ोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि अस्पताल एक महीने तक मुफ्त ओपीडी परामर्श और किफायती कैंसर स्क्रीनिंग पैकेज उपलब्ध कराएगा। यह विशेष पैकेज मार्च 2025 तक वैध रहेगा। इसके अलावा, महिलाओं को नि:शुल्क हेल्थ पास वितरित किए जाएंगे, जिससे वे अस्पताल में मुफ्त परामर्श प्राप्त कर सकेंगी।
कार्यक्रम में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मोशर्रत शाहीन, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. रश्मि प्रसाद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मिता सिंह, डॉ. प्रगति अग्रवाल और डॉ. नेहा राय ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने महिलाओं से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और जागरूक रहने की अपील की।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और इसे एक सराहनीय पहल बताया। पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल की इस पहल से निश्चित रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य को नई दिशा मिलेगी और वे अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सतर्क और जागरूक होंगी।
ब्यूरो रिपोर्ट