
आरा(भोजपुर)।
राष्ट्रीय लोजपा के भोजपुर जिला महासचिव रमेश पासवान ग्राम चंदा तरारी निवासी राष्ट्रीय लोजपा छोड़ लोजपा (रामविलास) की सदस्यता ली । रमेश पासवान ने पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रमेश पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस का क्रिया कलाप ठीक नहीं है। उस पार्टी में कोई संगठन नहीं है। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का जो विजन है वह किसी अन्य पार्टी में नहीं है । दूसरी तरफ भोजपुर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने जिस तरह से जिला में कार्य कर रहे है और दिन रात संगठन विस्तार पर ध्यान दे रहे है, सभी के सुख-दुख में शामिल हो रहे है। वसा राष्ट्रीय लोजपा में नहीं है। लोजपा रामविलास का राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जिस तरह से हमेशा अपने टीमों को लेकर सुख दुख में तत्पर रहते है उसी तरह चिराग जी का हर कार्यकर्ता तत्पर रहते है। मैं पुराने घर में आकर शांति महसूस कर रहा हूं और चिराग पासवान का सपनो का बिहार बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने कहा कि रमेश जी को पार्टी में आने से और ही मजबूती आएगी तथा आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के हाथों को मजबूत करेंगे।सदस्यता कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान के साथ राजेश साहू जिला कार्यकारी अध्यक्ष संसदीय बोर्ड,अजीत कुमार जिला उपाध्यक्ष,विवेक सिंह जिला महासचिव,सुरेंद्र पासवान प्रखंड उपाध्यक्ष सहार आदि थे।
ब्यूरो रिपोर्ट : अनिल कुमार त्रिपाठी