
फुलवारी शरीफ।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी पंचायत में “गांव-गांव, पांव-पांव जनसंवाद यात्रा” के तहत दर्जनभर गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने सरैया, खैरा, सोनाचक, बलुआचक, मुस्तफापुर, बेलदारीचक, मिरहाजी चक, महमदा, शहादत नगर, मुसनापर, फजलचक, अबधपुर और छठुचक सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पानी, शिक्षा, कृषि ट्रांसफार्मर, आंगनबाड़ी, नाली, नल-जल और राशन वितरण से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान कराया और शेष समस्याओं को जल्द निपटाने का आश्वासन दिया।
श्याम रजक ने कहा कि नीतीश सरकार की नीतियों से बिहार में विकास को नई गति मिली है। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, औद्योगिक विकास और निवेश में वृद्धि हुई है। उन्होंने आम जनता से किसी भी समस्या के लिए सीधे संपर्क करने की अपील की।
इस यात्रा में पंचायत अध्यक्ष उमेश सिंह, पूर्व मुखिया अंजनी कुमार सिंह, ओम सिंह, सतगुरु सिंह, मनीष कुमार, विकास सिंह, राकेश रंजन, कुश सिंह, रोहित पासवान, दीलीप पासवान, लोहा सिंह, लल्लू सिंह, लक्ष्मण पटेल, मदन पासवान, सिदय पासवान, अरविंद सिंह, मनीष सिंह, रजनीश कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण, कार्यकर्ता, युवा और महिलाएं शामिल रहीं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव