आरा (भोजपुर)।

उदवंतनगर प्रखंड के चौराई गांव में 5 मई से 12 मई 2025 तक आयोजित होने वाले ज्ञान यज्ञ सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर हैं। इस भव्य आयोजन को लेकर चौराई काली मंदिर परिसर में विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जनेश पांडेय ने की।

बैठक में ग्रामीणों ने यज्ञ आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की और यज्ञ समिति का गठन किया। समिति ने जनेश पांडेय को अध्यक्ष, शामी कुमारी पांडेय को उपाध्यक्ष, रामा शंकर पांडेय को सचिव तथा वरुण कुमार सिंह को उपसचिव नियुक्त किया। वहीं, दिलीप पांडेय को कोषाध्यक्ष और कृष्ण शर्मा को उप कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई।

गांव में उत्साह का माहौल!
अध्यक्ष जनेश पांडेय ने बताया कि पूरे क्षेत्र में इस यज्ञ को लेकर जबरदस्त उत्साह है। आसपास के गांवों के लोग भी इस दिव्य आयोजन में भाग लेने को आतुर हैं। स्वामी जी के कुटिया और भव्य यज्ञ मंडप के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

यह महायज्ञ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा बल्कि पूरे भोजपुर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए एक अभूतपूर्व आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी