
आरा (भोजपुर)।
आनंद हॉस्पिटल, जज कोठी मोड़, आरा में बिहार ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. के.एन. सिन्हा ने की, जबकि मंच संचालन ग्रामीण चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. जे.एन. उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर डॉ. उपाध्याय ने कहा कि “होली प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। जब बांसुरी और डमरू से एक ही धुन निकले, जब शिव और कृष्ण का हृदय मिलन हो, तब सच्चे अर्थों में होली होती है।”
समारोह में डॉ. के.एन. सिन्हा ने कहा कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि आपसी सौहार्द, ऊर्जा और नए उत्साह का प्रतीक है। इस आयोजन में मौजूद सभी चिकित्सकों ने आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया और बधाई दी।
समारोह के दौरान चिकित्सकों ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाए, जिससे पूरा माहौल होलीमय हो गया। “बिरज में होली खेले नंदलाल…” जैसे पारंपरिक गीतों पर सभी झूम उठे।
इस कार्यक्रम में डॉ. मृत्युंजय ठाकुर, कमल कुमार, डॉ. टोनी शर्मा, डॉ. प्रमोद भारती, डॉ. तारकेश्वर सिंह, डॉ. गोविंद, डॉ. अजय सिंह सहित कई ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया और कार्यक्रम को यादगार बनाया।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी