आरा (भोजपुर)।

रोड कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा कायमनगर से जीरोमाइल तक सड़क चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत पोल लगाने का कार्य किया जाएगा। इस कारण 01.03.2025 (शनिवार) को सुबह 11:00 बजे से संध्या 03:00 बजे तक असनी, जीरोमाइल एवं उदवंतनगर फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रभावित क्षेत्र:

जीरोमाइल फीडर से:

  • सर्वोदय नगर
  • विष्णु नगर
  • बैंक कॉलोनी
  • जीरोमाइल
  • बेहरा
  • एस्कॉर्ट एजेंसी
  • रॉयल एनफील्ड शोरूम

इनके अलावा निम्नलिखित गाँवों एवं क्षेत्रों की भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी:

  • मलथर
  • सलथर
  • चंचल टोला
  • असनी
  • सोनपुरा
  • बीरमपुर
  • इंद्रपुरा
  • खिरिटाड़
  • सुडनी
  • रघुपुर
  • कोहड़ा
  • देवरिया
  • खजुवाता
  • एकौना
  • वास्तु बिहार
  • तेतरिया
  • उदवंतनगर
  • ब्लॉक के आसपास के क्षेत्र

इसके अतिरिक्त, आरा शहरी फीडर संख्या-04, आरा शहरी फीडर संख्या-05 एवं सुधा फीडर से भी 7 घंटे (सुबह 10:00 बजे से संध्या 05:00 बजे तक) विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सुधा फीडर से प्रभावित क्षेत्र:

  • सुधा डेयरी
  • सर्किट हाउस
  • डीएम आवास

आरा शहरी फीडर संख्या-04 से प्रभावित क्षेत्र:

  • डॉ. जितेंद्र कुमार का निवास
  • खेल भवन
  • वी-मार्ट
  • न्यू कॉलोनी पकड़ी
  • सर्किट हाउस
  • एलजी शोरूम
  • मदन जी का हाता
  • पकड़ी चौक एवं आसपास के क्षेत्र

आरा शहरी फीडर संख्या-05 से प्रभावित क्षेत्र:

  • पकड़ी चौक
  • सातीवाड़ा मोड़
  • बीबी जान जादा
  • पकड़ी गांव
  • मिशन रोड
  • गैस एजेंसी
  • कांट्रैक्टर्स कॉलोनी
  • गिरजा मोड़
  • यातायात थाना
  • हरिजन छात्रावास मौलाबाग
  • एसबी स्कूल एवं आसपास के क्षेत्र

नोट: जापानी फार्म PSS से निर्गत आरा शहरी फीडर संख्या-04, आरा शहरी फीडर संख्या-05 एवं सुधा फीडर के 11 हजार वोल्ट के जर्जर तारों को केबल से बदलने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

अतः उपरोक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे पूर्व में ही आवश्यक विद्युत संबंधी कार्य पूर्ण कर लें।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी