
DM ने गायब अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक मांगा स्पष्टीकरण
कुर्था।
कुर्था स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सरकारी कार्योंलयो में उस समय अपना तफरी का माहौल काम हो गया जब शुक्रवार को अचानक अरवल जिलाधिकारी कुमार गौरव पहुंचे उन्होंने कूर्था प्रखंड के विभिन्न कार्यालय में आवश्यक निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में प्रखंड के कई अधिकारी गायब मिले इसके बाद करवाई किया गया कुर्था प्रखण्ड के प्रखण्ड कार्यालय, अंचल कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, बंदोबस्त शिविर कार्यालय, आँगनवाड़ी केन्द्र एवं नगर पंचायत, कुर्था के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये।

जिलाधिकारी द्वारा अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगाये जाने की निर्देश किया गया। निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय में ताला लगे रहने पर जिलाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय के पदाधिकारी के साथ-साथ सभी कर्मियों का वेतन स्थगित किये जाने हेतु निदेशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित किया गया कि निर्धारित समयावधि में अपने कार्यालय अथवा कार्य स्थल पर पहुँचकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें, यदि कोई भी पदाधिकारी अथवा कर्मी अपने कर्त्तव्य स्थल पर समय पर नहीं पहुँचते हैं अथवा अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतते हैं तो इसे गंभिरता से लिया जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार