
पटना।
गौरीचक थाना क्षेत्र में बिहटा-सरमेरा फोरलेन के किनारे एक प्याज के खेत में शनिवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की कनपटी पर गोली मारी गई थी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी ने भी महिला की पहचान नहीं की। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है, जिससे यह साफ है कि महिला की हत्या गोली मारकर की गई।

खूबसूरत महिला, हरे रंग की साड़ी—लेकिन कोई पहचान नहीं:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतका की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। उसने हरे रंग की साड़ी पहन रखी थी और उसकी पहचान किसी ने नहीं की। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या के पीछे क्या है वजह?
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है या फिर किसी और वजह से महिला को मौत के घाट उतारा गया, इस पर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस निर्मम हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है ताकि महिला की पहचान हो सके और इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव