
बिहटा/पटना।
बिजली मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिहटा-परेव 33 केवी फीडर में सोमवार को चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान क्षेत्र के कई गांवों में बिजली कटौती की जाएगी, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है।
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा बिजली कट:
बिहटा के सहायक विद्युत अभियंता रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली मेंटेनेंस और ट्रांसफार्मर से संबंधित आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए सोमवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि, आवश्यकतानुसार मेंटेनेंस कार्य में अधिक समय लग सकता है, जिससे कटौती का समय बढ़ भी सकता है।
किन-किन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती?
इस शटडाउन का असर बिहटा, परेव, निसरपुरा, कौरिया, कुंजवा, लई, बिलाप, बभनलइ, रामतरी और बेंदौल सहित आसपास के गांवों पर पड़ेगा। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने जरूरी बिजली से संबंधित काम सुबह 10:00 बजे से पहले निपटा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बिजली मेंटेनेंस कार्य क्यों जरूरी?
अधिकारियों के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के तहत ट्रांसफार्मर एवं बिजली लाइनों की मरम्मत, सुरक्षा जांच और जरूरी सुधार किए जाएंगे। यह कार्य विद्युत आपूर्ति को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए आवश्यक है। समय-समय पर इस तरह के मेंटेनेंस कार्य किए जाते हैं ताकि अनियोजित बिजली कटौती से बचा जा सके और बिजली आपूर्ति में स्थिरता बनी रहे।
जनता से अपील:
बिजली विभाग ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस दौरान अनावश्यक परेशानी से बचने के लिए लोग पहले से ही जरूरी तैयारियां कर लें। चार्जिंग वाले उपकरण जैसे मोबाइल, लैपटॉप आदि पहले से चार्ज कर लें, इन्वर्टर और बैटरी बैकअप का ध्यान रखें और जिनके पास जनरेटर की सुविधा हो, वे इसका उपयोग करें।
बिजली विभाग का कहना है कि इस कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी, ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक असुविधा का सामना न करना पड़े।
ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार