बिक्रम।

दान पुण्य और धर्म की महिमा अपरंपार है। दान क्यों करना चाहिए और धर्म क्यों धारण करना चाहिए और इसकी आवश्यकता क्यों है ?  उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए श्री त्रिडंडी स्वामीजी जी महराजजी के परमकृपा प्राप्त परमशिष्य लक्ष्मीप्रपन्ना श्रीजीयर स्वामीजी जी महराज ने बिक्रम प्रखंड अन्तर्गत बिरधौर-निसरपुरा गाँव में आयोजित देव प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अन्तिम दिन के प्रवचन में कही । उन्होने हजारों श्रद्धालुओं को दान और धर्म की महिमा की विस्तृत व्याख्या करते हुए कहा कहा कि दान पुण्य और धर्म की महिमा अपरंपार है। दान पुण्य क्यों किया जाता है यह कोई व्यक्ति का प्रश्न नहीं है यह समिष्टि और समाज का प्रश्न है, यह मानव का प्रश्न है। यह करने वाले के मन में प्रश्न उठता और देखने वाले के साथ में प्रश्न उठता है न करता है और न देखता है उसके मन में भी प्रश्न उठता है आखिर क्यों? दान पुण्य क्यों करते हैं फिर क्या होगा उसके बाद फिर क्या होगा उसके बाद ?  उन्होंने धर्म की महिमा बताते हुए कहा कि देव दर्शन,शिक्षा दर्शन, समाज दर्शन क्यों आता है? इन सबके ऊपर सवाल आते आखिर क्यों करनी चाहिए? ये सब क्यों से ही प्रारंभ होता है जबतक क्यों नहीं आएगा तब तक उसका उत्तर भी नहीं मिलेगा। ये संसार का प्रश्न है। धर्म के,दान के, पुन्य के,पूजापाठ, यज्ञ के, मंदिर, प्रतिष्ठा के, अगर इसके करने से कोई प्रत्यक्ष लाभ नहीं भी मिलता है तो जिसके करने से जीवन में कोई  खामियां हो या त्रुटियां हो, बुराइयां हो , दोष हो उसपर संयम और सुधरने का मौका मिलता है ये मानकर भी धर्म, दान पुण्य और पूजा पाठ किया जाए तो कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

        गौरतलब है कि बिरधौर-निसरपुरा गाँव स्थित नवनिर्मित विशालकाय मंदिर में श्रीराम-जानकी, श्रीराधा कृष्ण,श्रीगणेश-शिव एवं श्रीहनुमान जी की प्रातिमा का प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्रीलक्ष्मीप्रपन्ना श्रीजीयर स्वामीजी महराज के सानिध्य में भव्य एवं विशाल 6 दिवसीय देव प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ महायज्ञ का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर परमपूज्य श्री लक्ष्मीप्रपन श्रीजीयर स्वामी जी महराज के दर्शन करने और उनके अमृत प्रवचन सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं भक्तों की भीड़ जनसैलाब के रूप में उमड़ पड़ी। 6 दिवसीय श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के अन्तिम दिन प्रवचन के पूर्व पूर्णाहुति के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर श्री स्वामी जी महाराज के दर्शन कर उनके अमृत प्रवचन का रसपान किया। वहीं शांतिपूर्वक महयज्ञ संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आयोजन समिति एवं इसके मुख्य भूमिका निभाने वाले मुख्य यजमान अरविंद कुमार सिंह,पूर्व मुखिया धनंजय सिंह,हरीश, अधिवक्ता प्रभु नारायण सिंह,विनोद कुमार सिंह, बड़गांव के मुखिया सह करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रिंकू सिंह,पटना के पूर्व मेयर प्रत्याशी दीपक सिंह, डीएसपी रघुनाथ सिंह, रणवीर सिंह विपिन सिंह अवधेश सिंह समिति आयोजक समिति के बड़े पैमाने पर सैकड़ो की संख्या में वालंटियर उपस्थित रहे।वही कटारी,बेरर, बड़गांव,भटोली,संदेश, सहार, नारायणपुर ,बिशनपुर,भगवतीपुर ,जलपुरा आदि सोन तटीय गाँव के साथ ही विभिन्न गाँव के श्रद्धालुगण  ने श्रीजीयर स्वामीजी महराज के दर्शन किया ।वहीं पूर्व सांसद रामकृपाल यादव,पूर्व विधायक अनिल कुमार सहित कई गणमान्य ने भी स्वामी जी का दर्शन किया। बेरर एवं पतुत गाँव के मंदिर परिसर में स्वामी जी का ग्रामीण श्रद्धालुओं ने स्वागत किया तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान की आरती उतारने के पश्चात स्वामी जी ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा