गाजीपुर/यूपी।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बिहार के पूर्णिया जिले की प्रसिद्ध महिला डॉक्टर सोनी कुमारी यादव समेत चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र में हुई, जब महाकुंभ स्नान से लौट रही उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। मृतकों में डॉक्टर सोनी कुमारी यादव, उनकी बुआ गायत्री देवी, चालक सलाउद्दीन और विपिन मंडल शामिल हैं, जबकि दीपक झा गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार भी शामिल:
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाली डॉक्टर सोनी यादव पूर्णिया के दुर्गा नर्सिंग होम की संचालक थीं और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिश्तेदार थीं। उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य लोग भी पूर्णिया जिले से ही ताल्लुक रखते थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल दीपक झा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

झपकी आने से चालक ने सौंपी स्टेयरिंग, फिर हुआ हादसा:
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी चला रहे चालक सलाउद्दीन को झपकी आने लगी थी, जिस कारण दीपक झा ने वाहन चलाना शुरू किया। लेकिन तेज रफ्तार कार पर उनका नियंत्रण नहीं रहा और वह सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला।

शोक में डूबा परिवार, जांच में जुटी पुलिस:
इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। सांसद पप्पू यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने की बात कही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को संवेदनाएं प्रकट करते हुए हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर पर कोई सुरक्षा चिह्न था या नहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव