फुलवारी शरीफ।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक का जनसंवाद गांव-गांव पांव-पांव यात्रा भुसौला दानापुर पंचायत के छेदी टोला मुसहरी, कुरकुरी पंचायत के कुरकुरी पीपलतर, कुरकुरी नहरपर, नोहसा पंचायत के हिन्दुनी नहरपर, हिन्दुनी मुसहरी, आलम पुर गोनपुरा पंचायत के गोनपुरा मुसहरी, घुपारचक मुसहरी, सहित कई मुसहरी का भ्रमण किया.इस दौरान मुसहरी मे ग्रामीणों द्वारा श्याम रजक को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया.ग्रामीणों एवं कार्यकर्ता से मिले समस्याओं को निकारण हेतु सबंधित पदाधिकारी फुलवारीशरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित समस्याओ से संबंधित वरीय अधिकारीगण से बात कर उनका निष्पादन कराया गया.सभी मुसहरी मे इन्दिरा आवास, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉव, नल-जल, आंगनबाड़ी, वृद्धा पेंशन, नाली की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबधित विभाग के पदाधिकारीगण को फोन कर निष्पादन किए. श्याम रजक ने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार तथा आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के क्षेत्र में जो परिवर्तन दिख रहा है वह विकास के मामले में मील का पत्थर साबित हुआ है. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश के हाथों को फिर से मजबूत करने की अपील लोगों से की.

इस जनसंवाद यात्रा में फुलवारीशरीफ विधान सभा क्षेत्र जदयू प्रभारी प्रिय रंजन पटेल, फुलवारीशरीफ प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, जदयू नेता छोटू मांझी, राकेश रंजन, दीलीप पासवान, विवेक मांझी बंटी मांझी, रानी कुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, ग्रामीण शामिल रहें.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव