पटना।

राजधानी पटना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय छात्रा सुष्मिता कुमारी की मौत हो गई। वह सुबह-सुबह स्कूल जाने के लिए ऑटो पकड़ने निकली थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। स्थानीय लोग गंभीर हालत में उसे एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल) ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

सुष्मिता संपतचक स्थित प्रेमलोक मिशन स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जब परिवार को इस दुर्घटना की खबर मिली, तो घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

मृतका सुष्मिता कुमारी, छोटी पहाड़ी निवासी और चाय दुकानदार बबलू महतो की बड़ी बेटी थी। उसकी एक छोटी बहन अंजलि और एक भाई रितिक कुमार है।

घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और अगमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव