आरा (भोजपुर)।

महाकुंभ में स्नानार्थियों के आने जाने  के दौरान बढ़ती भीड़ को मद्देनजर आरा जंक्शन पर सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया।यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज ने आरा जंक्शन का दौरा कर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यात्रियों के सुगम आवागमन और भीड़ नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाए रखने, यातायात प्रबंधन को सुचारु करने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं SDRF की तैनाती की गई है। संबंधित अधिकारियों को सतर्क और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर अनुमंडलाधिकारी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी