फुलवारी शरीफ।

फुलवारी शरीफ के नजम हाई स्कूल में सालाना वार्षिकोत्सव के मौके पर देर शाम पहुंचे गया के डीएसपी महताब आलम अपने बचपन की यादों में खो गए. अपने बचपन के स्कूल में वार्षिकोत्सव पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार पुलिस के डीएसपी महताब आलम अपने हेड सर नजम हाई स्कूल के निदेशक और कांग्रेस नेता नजमुल हसन नजमी सर को देखकर पर झुककर आशीर्वाद. हेड  सर ने अपने स्टूडेंट को डीएसपी के रूप में अपने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था जिसे देखकर खुद  भावुक हो गए. कभी नजम  में हाई स्कूल के एक स्टूडेंट रहे डीएसपी महताब आज अपने इस स्कूल में आज मुख्य अतिथि के रूप में स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे थे.

उन्होंने अपने स्कूल के बच्चों को अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उनका मार्गदर्शन किया. मीडिया के सवालों से बचते हुए डीएसपी महताब आलम ने  सिर्फ इतना कहा कि आज भी अपने स्कूल में अपने हेडसर  से बहुत डरते हैं.उन्हें अपने पढ़ाई के दिनों में हेड सर (नजमी सर ) से बहुत डर लगता था क्योंकि वह बहुत ही सख्त मिजाज के थे.बच्चों को प्यार से पढाते थे लेकिन अनुशासनहीनता उन्हें बर्दास्त नहीं थी.
इस मौके पर नजम हाई स्कूल के निदेशक और कांग्रेस नेता नजमी सर ने कहा उन्होंने अपने विद्यालय में हर बच्चे को इस तरह से सींचा है कि उसका भविष्य उज्जवल हो अपने जीवन में बेहतर करें और बड़ा इंसान बने. आज उन्हें खुशी  है की उनके विद्यालय के बच्चे बहुत बड़े-बड़े पदों पर समाज की और देश की सेवा कर रहे हैं.आज उनके स्कूल में एक बहुत ही शर्मीला स्वभाव का लड़का रहा जो आज एक बिहार पुलिस का डीएसपी बनकर यहां पहुंचा है उसे देखकर पुणे बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है.डीएसपी साहब अपने बचपन के स्कूल में अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर आए यह और अच्छी बात है. उन्होंने बताया कि डीएसपी महताब आलम का परिवार फुलवारी शरीफ में ईसापुर नहर पर इलाके में रह रहा है. महताब के पिता की बचपन में ही डेथ हो गई थी. इनकी माता जी ने अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर बड़ा इंसान बनाया यह बहुत ठीक काबिले तारीफ है.महताब  उनके स्कूल नज्म हाई स्कूल में पढ़ाई किया और उन्हें खुशी है उनके स्कूल का पढ़ा लिखा बच्चा डीएसपी बनकर उनके यहां पहुंचा. इनके भाई बहन भी अच्छे अच्छे पदों पर हैं नौकरी कर रहे हैं जानकार उन्हें बहुत खुशी हुई. इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में  डीएसपी महताब आलम की पत्नी बच्चे व  समाज के कई क्षेत्रों के गण मान्य  लोग भी मौजूद रहे. इस मौके पर विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया. वह प्रतिभावान बच्चे बच्चियों को मुख्य अतिथियों ने अपने हाथों सम्मानित किया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव