
आरा (भोजपुर)।
बिहार में मद्यनिषेध कानून को सख्ती से लागू करने के अभियान के तहत भोजपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर रजनीश मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक सफेद रंग की टाटा सफारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने गांगी-सरैया मोड़ के पास वाहनों की जांच शुरू की और संदिग्ध टाटा सफारी को रोका। तलाशी के दौरान कार से 264 लीटर (528 बोतल) विदेशी शराब बरामद हुई, जिस पर “सेल फॉर उत्तर प्रदेश” का लेबल लगा था। जब्त शराब की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।
शराब की तस्करी में शामिल दो लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
1. नवल यादव (पिता: कैलू यादव, निवासी: दलिसमनचक, थाना: बाढ़, जिला: पटना)
2. परवेज अख्तर (पिता: समसुद्दीन, निवासी: हरदास बीघा, थाना: खुशरूपुर, जिला: पटना)
गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।
छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, मद्यनिषेध विभाग के रवींद्र कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, गृहरक्षक एवं सैप बल शामिल थे। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी