
निःशुल्क परामर्श और किफायती स्क्रीनिंग उपलब्ध
पटना।
पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना, 16 और 23 फरवरी 2025 (रविवार) को कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन कर रहा है। शिविर का समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर कैंसर के लक्षण, स्क्रीनिंग और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही, प्रतिभागियों को निःशुल्क परामर्श भी दिया जाएगा।
शिविर के दौरान “उम्मीद के सितारे” नामक एक हेल्थ टॉक का आयोजन होगा, जिसमें कैंसर से जंग जीत चुके मरीज और उनके परिवारजन अपने अनुभव साझा करेंगे। इस अवसर पर लगभग 100 कैंसर सर्वाइवर्स को सम्मानित भी किया जाएगा, जो वर्तमान मरीजों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।
शिविर में पारस एचएमआरआई के कैंसर रोग विशेषज्ञों की टीम, जिसमें डॉ. अविनाश कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष, हिमैटो ऑन्कोलॉजी), डॉ. अभिषेक आनंद (विभागाध्यक्ष, मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. शेखर केसरी (सीनियर कंसल्टेंट एवं हेड, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), डॉ. आर.एन. टैगोर (मुख्य कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. मुशर्रत शाहीन (कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. मिताली दांडेकर लाल (मुख्य कंसल्टेंट, हेड एवं नेक सर्जरी), डॉ. शिव शंकर मिश्रा (कंसल्टेंट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी), डॉ. रुपेश कुमार सिंह (कंसल्टेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) और डॉ. मोफिजुर रहमान शामिल हैं, उपस्थित रहेंगे।
पारस एचएमआरआई के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए जागरूक करना है। अधिक से अधिक लोग इस शिविर में पहुंचें, इसलिए रविवार को कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। शिविर में किफायती दर पर कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा, डॉक्टरों की टीम निःशुल्क परामर्श देगी। अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 7835084921।
कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि प्रारंभिक पहचान और समय पर उपचार से कैंसर का सफलतापूर्वक इलाज संभव है। सभी से आग्रह है कि इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव